लोकभवन में 32 औद्योगिक इकाइयों को 1333 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि का देकर किया एलान
लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में निवेशकों से कहा आप दस कदम आगे बढ़ें हम सौ कदम चलने को तैयार हैं। योगी सरकार ने 32 औद्योगिक इकाइयों को 1333 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का एलान किया। साथ ही 4500 करोड़ से ज्यादा निवेश करने वाली 10 औद्योगिक इकाइयों को लेटर ऑफ कम्फर्ट वितरित किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में अव्यवस्था, अराजकता और अपराध का माहौल था। प्रदेश में कोई व्यक्ति ही सुरक्षित नहीं था तो पूंजी कैसे लगाता। विरोधी दलों की सरकारों पर निशाना साधते हुए योगी गरजे, कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की सोच संकीर्ण थी। उनके पास कोई विजन नहीं था। आज प्रदेश में कानून का राज है और निवेश का बेहतर माहौल है। यही कारण है कि निवेश के मामले में यूपी भारत का ड्रीम डेस्टिनेशन बन गया है। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनके लिए प्रदेश में निवेश के बारे में सोचना भी असंभव था। वे लोग देख लें हमारी सरकार ने असंभव को संभव करके दिखाया है। योगी ने कहा कि फरवरी 2023 में आयोजित हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इसमें 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूमिपूजन के साथ धरातल पर उतर चुके हैं।
निवेशकों ने भी योगी की बातों का किया समर्थन, बोले आज का माहौल अलगः
औद्योगिक समूहों के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश में सात साल पहले और आज के माहौल में ज़मीन आसमान का अंतर है। सैमसंग, जेके ग्रुप, बिरला कॉर्पोरेशन, गैलंट, एचसीएल और हिंदुजा ग्रुप के सीनियर ऑफिशियल्स ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा और यूपी में भविष्य की अपनी योजनाओं का भी खुलासा किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के राज्य मंत्री अजीत पाल, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागर, निवेशक एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
हम युवाओं को निखारेंगे- जेबी पार्कः
सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के अध्यक्ष और सीईओ जेबी पार्क ने कहा कि सैमसंग का उप्र से बहुत गहरा नाता है। सैमसंग यहां निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। नोएडा में हमारी मोबाइल फैक्ट्रियां ‘मेक इन इंडिया’ का एक प्रतीक हैं और हम भारत से ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ के लिए प्रतिबद्ध हैं। सीएसआर पहलों के तहत कौशल विकास के माध्यम से युवाओं की क्षमता को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।
योगी ने कर दिखाया राघवपति सिंहानिया
जेके सीमेंट के एमडी राघवपति सिंहानिया ने कहा कि जेके सीमेंट ने पिछले 6 साल में 3 सीमेंट यूनिट लगाए हैं। जो लास्ट सीमेंट यूनिट है वो 2024 में प्रयागराज में स्थापित हुआ है जो सिर्फ 9 महीने और 28 दिन में लगाया गया है। जेके सीमेंट ने 1500 करोड़ का निवेश किया है और 1500 करोड़ का निवेश करेंगे। मुख्यमंत्री योगी ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस क्या होता है, ये करके दिखा दिया है।
सरकार ने जो वादा किया वह निभाया- संदीप घोष ः
बिरला कॉर्पोरेशन के एमडी और सीईओ संदीप घोष ने कहा कि 5 साल में 600 करोड़ का इंसेंटिव मिला है जो दूसरे राज्यों की तुलना में बहुत ज्यादा है। निवेश में दो-तीन चीजें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। राज्य में गवर्नेंस का माहौल कैसा है, लेकिन इससे भी बड़ी बात होती है जो वादा किया उसकी डिलीवरी कैसे की जा रही है। इससे दोबारा निवेश के लिए विश्वास पैदा होता है।