उत्तराखंड में अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के साथ किसान मेले का उद्घाटन किया
उत्तराखंड,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। इसके साथ ही, गुरुवार को उन्होंने यमकेश्वर के ग्राम विथ्याणी में आयोजित किसान मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर, सीएम योगी ने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट स्मृति पार्क में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का भी उद्घाटन किया।
किसान मेले का उद्घाटन और संबोधन:
किसान मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने उत्तराखंड में पशुपालन और खेती की संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों को बढ़ावा देकर न सिर्फ आत्मनिर्भरता हासिल की जा सकती है, बल्कि पलायन को भी रोका जा सकता है। उन्होंने रोजगार के अवसरों को बढ़ाने और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। सीएम योगी ने उत्तराखंड में हो रहे पलायन पर चिंता जताते हुए समस्याओं के निस्तारण पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाने की बात की और युवाओं को इससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। सीएम ने उत्तराखंड को भारत का मणि मुकुट बताया और कहा कि यह राज्य राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने राज्य में स्वरोजगार और अन्य विकासात्मक योजनाओं पर चर्चा की।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्ति:
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, और जीबी पंत कृषि विवि पंतनगर के कुलपति मनमोहन सिंह चौहान सहित अन्य कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम सीएम योगी के पैतृक गांव में पौने तीन साल बाद उनकी वापसी का प्रतीक रहा, जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।