बहन के घर शादी में शामिल होने जा रहे थे, मोटरसाइकिल सवार युवक
बलिया,संवाददाता : शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब उसमें शामिल होने गए दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं, तीसरा नाबालिग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा रविवार शाम को हुआ, जब कोपागंज क्षेत्र के तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बलिया जिले में स्थित अपनी बहन के घर शादी में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हुआ। हादसे की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को मिली, उनके घर में मातम छा गया। परिजनों की रोने-बिलखने की आवाजें सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जानकारी के अनुसार, कोपागंज क्षेत्र के ग्राम सभा काछिकला निवासी दिनेश साहनी, जो बलिया जिले के नरावगांव में स्थित अपनी बहन के घर शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे, हादसे का शिकार हो गए। दिनेश साहनी (21 वर्ष), अरविंद साहनी (25 वर्ष) और पवन (15 वर्ष) मोटरसाइकिल से जा रहे थे। गड़वार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पहुंचते ही पीछे से आई एक पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और ट्रक के चपेट में आ गए। इस हादसे में दिनेश और अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर जैसे ही कोपागंज पहुंची, वहां शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक दिनेश दो भाइयों में सबसे बड़ा था और उसकी एक बहन भी थी। वहीं, अरविंद की जल्द ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी कौशिल्या का भी रो-रो कर बुरा हाल था। अरविंद दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा था।