एसआईआर को लेकर नोटिस मिलने के बाद बढ़ी भीड़, सैकड़ों लोग पहुंचे तहसील
सुल्तानपुर, संवाददाता : एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर सदर तहसील परिसर में मंगलवार को वोटरों का मेला सा माहौल देखने को मिला। नोटिस मिलने के बाद सैकड़ों नागरिक अपने पहचान पत्र और अन्य आवश्यक अभिलेख लेकर संबंधित बीएलओ से मिलने के लिए सदर तहसील पहुंचे।
महिलाओं की रही बड़ी भागीदारी
तहसील परिसर में आज भी भारी भीड़ देखने को मिली। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। जानकार लोगों के साथ-साथ आम नागरिक भी बड़ी संख्या में तहसील पहुंचे और अपने अधूरे अभिलेख जमा कर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने एवं संशोधन की प्रक्रिया में शामिल हुए।
सुविधा के लिए ड्यूटी पर तैनात सभी बीएलओ
तहसीलदार सदर देवानंद तिवारी ने नागरिकों की सुविधा को देखते हुए सभी बीएलओ को ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी को भी अनावश्यक परेशानी न हो और समय से अभिलेखों का निस्तारण किया जा सके।
























