मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने वार्ड में तीन अतिरिक्त बेड बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है
बरेली,संवाददाता : मौसम में बदलाव के साथ ही वायरल बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले अधिकांश मरीज बुखार से पीड़ित मिल रहे हैं। इसके साथ ही डेंगू और मलेरिया के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, इमरजेंसी वार्ड में आए चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जबकि तीन मरीज मलेरिया से ग्रसित पाए गए हैं। सभी डेंगू मरीजों को डेंगू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। इनमें एक बुजुर्ग भी शामिल हैं। वहीं एक महिला समेत तीन मरीज मलेरिया से पीड़ित हैं।
मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने वार्ड में तीन अतिरिक्त बेड बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। बीते 24 घंटे में डेंगू के चार नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में चिंता का माहौल है। जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि जिले में जनवरी से अब तक मलेरिया के कुल 1926 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 36 मरीज डेंगू की चपेट में मिले हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार संचारी रोगों के मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि डेंगू और मलेरिया से बचाव के उपाय अपनाएं — घरों में पानी जमा न होने दें, मच्छरदानी का प्रयोग करें और बुखार की स्थिति में तुरंत जांच कराएं।























