घटना के दौरान लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया
मुजफ्फरनगर,संवाददाता : यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बुधवार को हुई झड़प में कम से कम पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी राकेश कुमार के मुताबिक, मुझाउद्दीनपुर गांव में अरविंद और वीर सिंह नामक व्यक्तियों के बीच हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। उन्होंने कहा, ‘‘घटना के दौरान लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा हालात को काबू में किया।’’घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। घायलों में से एक नीतीश ने आरोप लगाया कि वह अरविंद और चंद्रप्रकाश के साथ खेतों में जा रहा था, लेकिन वीर सिंह और उसके साथियों ने पुरानी रंजिश को लेकर उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है।