आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर की जा रही मामले की जांच
मेरठ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिसंबर को एक शादी समारोह के दौरान तंदूरी रोटी बनाते वक्त युवक का थूक लगाने का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में साहिल नाम का युवक तंदूरी रोटी बनाने से पहले उन पर बार-बार थूकते हुए दिखाई दे रहा है और फिर उन्हे तंदूर में सेंकने के लिए डाल रहा है। यह घटना तब सामने आई जब किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इससे पहले, बागपत के बड़ौत क्षेत्र में भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक ढाबे पर तंदूरी रोटी पर थूक लगाते हुए दिखाई दे रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।