मुठभेड़ में घायल हुए दोनों जवानों को आई मामूली चोटें
बीजापुर (छत्तीसगढ़),संवाददाता : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के दो जवान घायल हो गए। यह मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि सोमवार को डीआरजी की टीम को इलाके में नक्सलियों की संभावित गतिविधियों के खिलाफ अभियान के लिए रवाना किया गया था। मंगलवार सुबह क्षेत्र में पहुंचने के बाद सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जो रुक-रुक कर अभी भी जारी है।
जवान खतरे से बाहर, रायपुर रेफर
मुठभेड़ में घायल हुए दोनों जवानों को मामूली चोटें आई हैं और वे खतरे से बाहर हैं। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है। पुलिस ने आशंका जताई है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली भी घायल हो सकते हैं, हालांकि उनकी स्थिति की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों का कहना है कि नक्सल विरोधी अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित नहीं कर लिया जाता।