छह लाख 80 हजार रुपए आंकी गई गांजे की कीमत
जगदलपुर,संवाददाता : जिला पुलिस ने दिल्ली के एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो कार में छुपाकर गांजा तस्करी कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि सरहदी राज्य उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में अवैध मादक पदार्थों का परिवहन हो रहा है, जिसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सात फरवरी को मुखबिर की सूचना पर एक वैगन आर कार (DL-1 RTC 2-6218) को रोका गया। कार में एक पुरुष और एक महिला थे, जो गांजा लेकर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे थे। कार की तलाशी के दौरान 48 पैकेट गांजा बरामद हुए, जिनका वजन लगभग 68 किलो था और उनकी कीमत लगभग छह लाख 80 हजार रुपए आंकी गई। गांजा तस्करी में संलिप्त आरोपियों, राहुल सुटवाल (निवासी गुड़गांव, दिल्ली) और अर्जिना बीबी (निवासी मालदा, पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।