मालगाड़ी लाल सिग्नल पर खड़ी थी, तभी दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी
कानपुर,संवाददाता : फतेहपुर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर दो मालगाड़ियां एक ही पटरी पर आ गई। जिसमें जोरदार टक्कर हो गई। दोनों मालगाड़ियों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मालगाड़ी के डिब्बे भी पटरी से उतर गए। मौके पर पहुंची राहत और बचाव टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। रेलवे के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद कानपुर फतेहपुर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ट्रैक पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। रेल यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना कानपुर फतेहपुर के बीच खागा पांभीपुर के पास की है। घटना के समय मालगाड़ी लाल सिग्नल पर खड़ी थी। जिसमें एक दूसरी मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की दोनों मालगाड़ियों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। मालगाड़ी में लदा कोयला पूरे ट्रैक में फैल गया।घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोनों लोको पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद कॉरिडोर का यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। रूट को क्लियर करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। जांच के भी आदेश दिए गए हैं।