चालक को अचानक आई झपकी की वजह बनी हादसे का कारण
चित्रकूट,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक हैरान करने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है। यह घटना झांसी-मिर्जापुर हाइवे 35 पर हुई, जब प्रयागराज से आ रही बोलेरो का सामना सामने से आ रहे ट्रक से हुआ। जानकारी के मुताबिक, बोलेरो में 11 लोग सवार थे, जो छतरपुर, मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। हादसे में छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। घायलों को सीएचसी राम नगर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के अनुसार, सुबह करीब पांच बजे बोलेरो सवार लोग प्रयागराज से छतरपुर लौट रहे थे, तभी अचानक उनकी बोलेरो का ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के कारण चालक को अचानक झपकी लगना बताया जा रहा है। मृतकों में जमुना (42), उसकी पत्नी फुला (40), राज अहिरवार (18), आकाश (15), नन्हे (65), हरिराम (45), मोहन (45), रामू (45), मंगना (50), और राम स्वरूप यादव (48) शामिल हैं। ये सभी लोग छतरपुर के गुलगंज थाना क्षेत्र के निवासी थे। हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।