अब घर-घर चलाया जाएगा टीका अभियान
लखनऊ, संवाददाता : दिसंबर माह में टीका उत्सव आयोजित किया जाएगा। इसमें नियमित टीकाकरण से छूटे शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. पवन कुमार अरुणा ने इस संबंध में सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह के अनुसार उत्सव में पेंटा-1 और मीजल्स-रूबेला (एमआर) की छूटी खुराकों को पूरा कराने पर विशेष जोर रहेगा।
इस वित्तीय वर्ष में अब तक 0–1 वर्ष आयु वर्ग के 64 प्रतिशत बच्चों का नियमित टीकाकरण हो चुका है, जबकि विभिन्न टीकों की कवरेज 45 से 76.5 प्रतिशत तक दर्ज की गई है। उत्सव के लिए आशा और एएनएम कार्यकर्ता छूटे हुए बच्चों की सूची तैयार करेंगी और सभी गतिविधियां यू-विन पोर्टल के माध्यम से संचालित होंगी। जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण पूरा हो चुका है।
अधिकारियों के अनुसार पांच वर्ष में सात बार टीकाकरण करने से बच्चों को टीबी, पोलियो, हेपेटाइटिस-बी, टिटेनस, काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, डायरिया, निमोनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, रूबेला और इन्फ्लुएंजा जैसी 12 बीमारियों से बचाया जा सकता है।























