परिवार में कोई न होने की जानकारी होने पर कराया धर्म परिवर्तन
बाराबंकी,संवाददाता : जिले में एक किशोर का जबरन खतना कराकर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया। इस मामले में बजरंगदल के जिला संयोजक की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रामसनेहीघाट, बाराबंकी निवासी बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत ने बताया कि वह अपने सहयोगी बृजेश कुमार वैश्य, जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के साथ गुरुवार को बाराबंकी में निजी काम से गए थे। नगर कोतवाली के पल्हरी चौराहे के पास एक रेस्टोरेंट के बगल में मेडिकल स्टोर के पास खड़े हुए थे। तभी एक लड़का उनके पास आया और बताया कि वह दलित परिवार से है। लड़के ने बताया कि करीब एक साल पहले नगर कोतवाली के पीर बटावन निवासी मुर्शीद और उसके पिता रियासत अली ने उसे किसी अच्छे काम में लगाने की बात कहकर बाराबंकी ले आए। यहां उसे अफीफा रेस्टोरेंट में काम पर लगा दिया।
कुछ दिन बाद रेस्टोरेंट मालिक ने जब उससे उसके घर और परिवार के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसका कोई नहीं है। इसके बाद करीब 15 दिन पहले उसे एक अस्पताल में ले जाकर उसका जबरन खतना करवा दिया और उसका नाम नूर मोहम्मद रख दिया। लड़के की यह बातें सुनकर बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत और विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ने पुलिस को सूचना दी और नगर कोतवाली में तहरीर दी। एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रियासत अली, मुर्शीद अली (निवासी नई बस्ती, पीर बटावन) और मोहम्मद मोहसिन (निवासी कटरा बरादरी) हैं।