इंडियन ओवरसीज बैंक में
शनिवार की रात चार घंटे में वारदात, गैस कटर का इस्तेमाल, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
लखनऊ, संवाददाता : यूपी की राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने चिनहट के मटियारी इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। चोरों ने शनिवार रात बैंक की दीवार काटकर अंदर घुसने के बाद सुरक्षा अलार्म को तोड़ा और 42 लॉकर काट डाले। इसके बाद करोड़ों रुपये के गहने व अन्य सामान लेकर आसानी से फरार हो गए। घटनास्थल से सौ मीटर क़रीब पुलिस चौकी भी है, फिर भी पुलिस को घटना की भनक तक न लगी। बैंक मैनेजर इस वारदात को डकैती ही मानकर चल रहे हैं। घटना के समय बैंक में सिर्फ़ एक कैमरा ही काम कर रहा था, बैंक प्रबंधन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है।
बैंक के मैनेजर संदीप सिंह के मुताबिक, चोरों ने बैंक के बगल में स्थित खाली प्लॉट की दीवार को काटकर बैंक में घुसने का रास्ता निकाला। इसके बाद, लॉकरों को काटकर उसमें रखे सोने-चांदी के गहनों को चुरा लिया। वारदात के दौरान बैंक का अलार्म सिस्टम खराब था, जिससे अलार्म नहीं बज सका और पुलिस को समय पर सूचना नहीं मिली। साथ ही, बैंक में सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही पुलिस चौकी भी है। वारदात के बाद से पुलिस के साथ बैंक की भी सुरक्षा-व्यवस्था सवालों के घेरे में है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि चोरों की पहचान के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा। यह घटना लखनऊ में बैंक सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करती है, खासकर ऐसे समय में जब बैंक सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से कई दिशा निर्देश भी समय समय पर दिए जाते हैं। बदमाशों ने बक़ायदा रेकी के बाद वारदात को अंजाम तक पहुँचाया। पुलिस बैंक स्टाफ़ की भूमिका की भी जाँच कर रही है।