गोरखपुर में नकली पुलिस बनकर लूट करने वाले ठगों के गिरोह का राजफाश , दो आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर,संवाददाता : गोरखपुर में नकली पुलिस बनकर लूट करने वाले ठगों के गिरोह का रामगश हुआ है। इस गिरोह का मास्टर माइंड गीडा थाने का चौकीदार प्रेमचंद्र है। उसने खुद को कोतवाल बताकर एक लाख रुपए की ठगी कर ली और लोगों को चूना लगाने की फ़िराक़ में था, उससे पहले अपने ही जाल में फ़ंस गया।
पुलिस ने ठगी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को पहरपुर-बुदहट थाने के चौकीदार प्रेमचंद्र और खजनी के बेलडाड़ सोहरा निवासी रोहित को गिरफ्तार किया। ये दोनों आरोपी एक व्यक्ति से एक लाख रुपये लूटने में शामिल थे। शनिवार को प्रेमचंद्र ने गोरखनाथ इलाके के चकसा हुसैन पचपेड़वा निवासी खुशवंत, जो प्लंबर का काम करता है, को एक लाख रुपये के बदले दो लाख रुपये नकली देने का लालच दिया था। विश्वास दिलाने के लिए प्रेमचंद्र ने उसे असली पांच सौ रुपये के नोट को नकली बताकर सैंपल के तौर पर दिया।एक जनवरी को खुशवंत ने खानीपुर अंडरपास, खजनी रोड पर प्रेमचंद्र से मुलाकात की, जहां नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस का भय दिखाकर उससे एक लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। जब खुशवंत को पैसे नहीं मिले, तो उसने गीडा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस की जांच में प्रेमचंद्र की साजिश का पर्दाफाश हुआ, और उसे तथा रोहित को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। चौकीदार प्रेमचंद्र के खिलाफ सरकारी पद का दुरुपयोग और धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया जा रहा है।