यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने सोसाइटी के चबूतरे पर की थी आतिशबाजी
मथुरा,संवाददाता : प्रेमानंद महाराज श्री कृष्ण शरणम स्थित अपने निवास से रोजाना रात्रि दो बजे परिक्रमा मार्ग स्थित श्री हित राधा केली कुंज आश्रम पैदल चलते हुए जाते हैं, जिस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए पहुंचते हैं। चार फरवरी को एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के लोगों ने इस पदयात्रा का विरोध किया था। महिलाओं का कहना था कि रात्रि दो बजे पदयात्रा के दौरान बजने वाले ढोल और आतिशबाजी के शोर से उनके बच्चों की नींद में खलल पड़ती है, जिससे स्कूल जाने में देरी होती है।
इस विरोध के बाद प्रेमानंद महाराज ने अपनी पदयात्रा को रोकते हुए आश्रम जाने का रास्ता बदल दिया। अब वह रमणरेती पुलिस चौकी होकर कार से जाने लगे। इसके कारण दूर-दराज से दर्शन करने आने वाले भक्त मायूस हो गए। रविवार को एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष आशू शर्मा प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए केली कुंज पहुंचे। जब उनका परिचय कराया गया, तो प्रेमानंद महाराज ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार का विरोध नहीं था। उन्हें जानकारी मिली कि पदयात्रा से कुछ लोगों को परेशानी हुई, इसलिए उन्होंने रास्ता बदलने का निर्णय लिया।
इस पर सोसाइटी अध्यक्ष ने बताया कि यात्रा के दौरान कुछ आतिशबाजी करने वालों ने सोसाइटी के चबूतरे पर आतिशबाजी की, जिसके बाद कुछ यू-ट्यूबरों ने कॉलोनी के लोगों को भड़काया। उन्होंने यह भी बताया कि कॉलोनीवासियों को अब पश्चाताप हो रहा है और वे अपनी गलती मान रहे हैं, पर वे अभी प्रेमानंद महाराज से मिलकर बात नहीं कर पा रहे हैं। सोसाइटी अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज से अपील की कि वह फिर से उसी मार्ग पर पदयात्रा निकालें। इस बातचीत का वीडियो आश्रम द्वारा जारी किया गया है, जिसमें प्रेमानंद महाराज ने इस समस्या के समाधान के लिए अपने दृष्टिकोण साझा किए।