मृतकों के शव जब उनके गांव पहुंचे, तो गांव में छा गया मातम का माहौल
बुलंदशहर,संवाददाता : यूपी के बुलंदशहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में खाना बनाने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बारे में जानकारी मिली है कि बाइक पर सवार युवक रिंकू (24), सचिन (28) और डब्बू (30) एक शादी समारोह में खाना बनाने गए थे। वे वापस लौट रहे थे, तभी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार सचिन और डब्बू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रिंकू ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
यह हादसा बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव दस्तूरा के पास हुआ। मृतक सचिन और डब्बू जीजा-साले थे और एक साथ खाना बनाने का काम करते थे। दोनों की मौत से परिवारों में गहरा शोक है। आरोपी कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। सचिन का विवाह खुर्जा नगर क्षेत्र के सीकरी गांव की अंशु से हुआ था। दोनों मृतकों के शव जब उनके गांव पहुंचे, तो गांव में मातम का माहौल छा गया और लोगों की आंखों में आंसू थे। इस घटना ने दो परिवारों को शोक संतप्त कर दिया है और पूरे इलाके में गहरी दुख की लहर है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।