लखनऊ,संवाददाता : लखनऊ की बीकेटी डिफेंस कॉलोनी में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। 28 वर्षीय पवन पांडेय, जो ज्ञान दूध डेयरी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे, ने अपनी प्रेमिका की दूसरी जगह शादी होने के बाद आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ऑनलाइन गेम से शुरू हुई प्रेम कहानी
चार साल पहले पवन की मुलाकात नागपुर की एक युवती से ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान हुई थी। यह मुलाकात जल्द ही दोस्ती में बदली और फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। बीते 14 दिसंबर को युवती की शादी किसी और से हो गई, जिससे पवन बहुत आहत हो गए।
आत्महत्या से पहले वीडियो कॉल और संदेश
रविवार रात करीब 10:30 बजे पवन ने आत्महत्या करने से पहले अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल किया। यह कॉल 37 सेकेंड तक चली। इसके बाद पवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया और प्रेमिका को वॉट्सऐप पर एक संदेश भेजा। संदेश में लिखा था, “अंत ही प्रारंभ है, जा रहा हूं अपना ख्याल रखना।”
दरवाजा तोड़कर परिजनों ने देखा शव
पवन के भाई ने बताया कि रविवार रात उन्होंने खाना नहीं खाया था। जब देर रात परिजन उन्हें देखने गए, तो उनका कमरा अंदर से बंद था। कई बार आवाज लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जाने पर पवन को पंखे से लटका हुआ पाया गया। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड नोट में लिखी आखिरी इच्छाएं
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें पवन ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। उन्होंने अपने बैंक खाते में जमा छह लाख रुपये दोनों भतीजियों के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) करने की बात लिखी है।
परिवार में छाया मातम
पवन तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनकी मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन ने बताया कि पवन का व्यवहार कुछ दिनों से बदला हुआ था, लेकिन उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेंगे।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। सभी संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। पवन द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो और वॉट्सऐप संदेश को भी जांच में शामिल किया गया है।