इस सिनेमाघर में ‘मुगल-ए-आजम’ और ‘पाकीजा’ सहित कई सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित की जा चुकी हैं
मुंबई,संवाददाता : शाहरुख खान और काजोल के अभिनय से सजी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) मुंबई के मशहूर सिनेमाघर ‘मराठा मंदिर’ में 30 साल से अधिक समय से दिखाई जा रही है। सिनेमाघर के कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई का कहना है कि ‘मराठा मंदिर’ में ‘डीजीएलजे’ का प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक दर्शक इसे देखने आते रहेंगे। ‘मराठा मंदिर’ 1952 में स्थापित एकल पर्दे वाला एक प्रसिद्ध सिनेमाघर है, जिसमें 1,107 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।इस सिनेमाघर में ‘मुगल-ए-आजम’ और ‘पाकीजा’ सहित कई सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित की जा चुकी हैं। आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी ‘डीडीएलजे’ 20 अक्टूबर 1995 को अपनी रिलीज के बाद से ही ‘मराठा मंदिर’ में लगातार प्रदर्शित की जा रही है। देसाई ने ‘न्यूज़ एजेंसी’ के साथ साक्षात्कार में बताया कि ‘DDLJ’ की रिलीज से 10 दिन पहले ‘मराठा मंदिर’ में इसकी प्राइवेट स्क्रीनिंग के दौरान उन्होंने आदित्य के पिता और मशहूर फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा से कहा था कि “यह (फिल्म) लंबी रेस का घोड़ा है।”