सीएम योगी के निर्देश पर सावन में कांवड़ियों का भव्य अभिनंदन
प्रयागराज,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रावण मास के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए प्रयागराज में भव्य पुष्प वर्षा का आयोजन किया गया। सोमवार को संगम नगरी के विभिन्न घाटों और मंदिरों पर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों व श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। इस पुनीत कार्य में पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने नेतृत्व किया। हेलीकॉप्टर से की गई यह पुष्प वर्षा संगम क्षेत्र, बड़े हनुमान मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, दशाश्वमेध घाट समेत अन्य प्रमुख स्थलों पर की गई। इस अनूठी श्रद्धा प्रदर्शन से पूरे शहर में भक्तिमय वातावरण बन गया।
श्रद्धालु हुए अभिभूत, हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजा प्रयागराज
सावन के तीसरे सोमवार को प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट से बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ (वाराणसी) और अन्य शिवालयों की ओर रवाना हुए। श्रद्धालुओं ने बताया कि इस बार प्रशासन की तरफ से मिल रहे सहयोग से उन्हें विशेष सुविधा और सुरक्षा का अनुभव हो रहा है।
दशाश्वमेध घाट का विशेष महत्व
परमहंस स्वामी प्रभाकर जी महाराज ने कहा, “दशाश्वमेध घाट वह स्थान है जहां ब्रह्मा जी ने सृष्टि रचना से पूर्व महायज्ञ किया था। यहां का गंगाजल सबसे शुद्ध और दिव्य माना जाता है। ऐसे में इस जल से भगवान शिव का अभिषेक करना अक्षय पुण्य प्रदान करता है।”
प्रशासन सतर्क, श्रद्धालु सुरक्षित
श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए पूरे जिले में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मेडिकल कैंप, पानी के टैंकर, मोबाइल टॉयलेट्स और सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती सुनिश्चित की गई है।