ट्रायल पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम, सुल्तानपुर में संपन्न हुआ चयन
सुल्तानपुर, संवाददाता : खेल निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता में जिले से दस खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता आगामी 22 से 25 नवंबर तक आयोजित होगी।
जिला स्तरीय चयन ट्रायल पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम, सुल्तानपुर में संपन्न हुआ। चयनित खिलाड़ियों में -प्रियाशी यादव, अंशिका, कशिश प्रिया, चारू गुप्ता, साक्षी कसौधन, साजिया बानो, शहनूर बानो, काजल निषाद, समृद्धि चतुर्वेदी एवं कामाक्षी शामिल हैं।
ये सभी खिलाड़ी स्टेडियम कोच प्रवीण यादव की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र एवं दो पासपोर्ट आकार के फोटो लेकर जाना अनिवार्य है।
मंडल स्तरीय ट्रायल के लिए ये खिलाड़ी आज क्षेत्रीय खेल कार्यालय, डॉ. भीमराव अंबेडकर डाभा सेमर, अयोध्या में अपना हुनर दिखाएंगी।यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने दी।























