दूसरे इंजन को जोड़ने में लगा दो घंटे का समय, इस दौरान ट्रेन में लगातार बनी रही बिजली की समस्या
लखनऊ,संवाददाता : लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को रविवार की शाम तकनीकी खामी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेन के इंजन में अचानक खराबी आने से इसे दो घंटे तक रोकना पड़ा और यात्रियों को बिना बिजली के यात्रा करनी पड़ी। 02270 लखनऊ-छपरा स्पेशल ट्रेन रविवार को सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से करीब 4:33 बजे रवाना हुई थी और 04:42 बजे कोइरीपुर स्टेशन पहुंची। अचानक इंजन में तकनीकी फाल्ट आ गया, जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा। चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम को जानकारी दी और दूसरे इंजन के लिए सराय हरखू स्टेशन पर सूचना भेजी। दूसरे इंजन को जोड़ने में करीब दो घंटे का समय लग गया। इस दौरान, ट्रेन में बिजली की भी समस्या रही, जिससे यात्री बिना एयर कंडीशनिंग और रोशनी के परेशानी झेलते रहे। ट्रेन के 3 घंटे की देरी से वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया। कोइरीपुर स्टेशन अधीक्षक आशुतोष कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में फाल्ट आने के कारण ट्रेन को रोका गया था और दूसरा इंजन जोड़कर ट्रेन को रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों ने त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 25 अक्टूबर से इस विशेष ट्रेन को चलाने का फैसला लिया था। यह ट्रेन लखनऊ से छपरा के बीच चलती है, जिसमें सुल्तानपुर, वाराणसी कैंट, गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर जैसे प्रमुख स्टेशन आते हैं।