सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में चेक पर नजर आ रही है ओवरराइटिंग
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर बीते 6 अगस्त को रायबरेली में एक युवक ने सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान थप्पड़ जड़ दिया। अब यह मामला एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि आरोपी युवक रोहित द्विवेदी को इनाम के तौर पर 11 लाख रुपये का चेक मिलने की खबर सामने आई है।
माला पहनाकर पीछे से मारा थप्पड़
यह घटना रायबरेली के सिविल लाइन इलाके की है, जहां स्वामी प्रसाद मौर्य अपने समर्थकों के साथ एक आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान रोहित द्विवेदी नामक युवक पहले मौर्य को माला पहनाता है और फिर अचानक पीछे से थप्पड़ मार देता है। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले गई।
इनाम का ऐलान और नया विवाद
घटना के कुछ दिन बाद आशीष तिवारी नाम के व्यक्ति द्वारा रोहित द्विवेदी को 11 लाख रुपये का चेक देने की खबर सामने आई। हालांकि अब यह चेक भी विवाद का विषय बन गया है, क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में चेक पर ओवरराइटिंग नजर आ रही है। लोगों का कहना है कि इससे भुगतान में दिक्कत हो सकती है और यह चेक कानूनी रूप से अवैध घोषित किया जा सकता है।
घटना के मायने और बढ़ता सियासी तापमान
इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश की सियासी गरमाहट को बढ़ा दिया है। जहां कुछ वर्ग इस थप्पड़ कांड को राजनीतिक विरोध का प्रतीक बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाला कृत्य कह रहे हैं। इनाम की घोषणा को लेकर भी लोगों में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
पुलिस और प्रशासन की भूमिका
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है। वहीं, चेक की वैधता और इसे देने वाले व्यक्ति की मंशा पर भी सवाल उठ रहे हैं।