प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है क़तार भवानी’
लखनऊः हज़रतगंज सिकंदरबाद चौराहे से दैनिक जागरण चौराहे के बीच दुर्गा जी का ऐसा चमत्कारी मंदिर है, जहां मां ने वहां की महिला पुजारी और कुछ सेवादारों को साक्षात दर्शन दिए। मंदिर की पुजारी क्षमा मिश्रा बतातीं हैं कि नवरात्र के दौरान आरती की तैयारी हो रही थी, आरती शुरू हुई। सब भक्तों ने आरती और प्रसाद लिया। आगे उन्होंने बताया कि कुछ सेवादार के साथ वह मंदिर में मौजूद थीं, तभी अचानक मां की मूर्ति से पसीना टपकने लगा। मां का स्वरूप बदलने लगा, तभी यह देख मंदिर में जो लोग भी मौजूद थे सभी माँ के सामने नतमस्तक हो गए। मां ने प्रसाद भी चखा, इसकी पुष्टि तब हुई जो प्रसाद रखा गया था उसमें फूल पड़े मिले। पूरे मंदिर में अचानक कमल के पुष्पों की ख़ुशबू आने लगी।
पूरी तन्मयता के साथ करतीं हैं पूजन
मंदिर में महाकाली, महालक्ष्मी के साथ महासरस्वती जी की मूर्तियाँ हैं। इसके अतिरिक्त शिव जी, हनुमान जी, शनि भगवान के मंदिर के साथ पीपल का पौराणिक वृक्ष भी है। यहां की पुजारी क्षमा मिश्रा पूरी तन्मयता के साथ पूजन करतीं हैं। मंदिर परिसर में साफ़-सफ़ाई और सजावट का विशेष ध्यान रखा जाता है।