सीतापुर सेंटर से 110 छात्रों ने भरा फॉर्म, कुल 88 छात्र शामिल

लखनऊ /सीतापुर : तौहीदुल मुसलमीन ट्रस्ट, लखनऊ (टीएमटी) एवं सोशल वेलफेयर एजुकेशनल सोसाइटी सीतापुर के तत्वावधान मे टैलेंट शो परीक्षा का आयोजन हुआ।
इसमें लगभग 28 ज़िलों के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। सीतापुर सेंटर से 110 छात्रों ने फ़ॉर्म भरा था, लेकिन मौसम के अनुकूल न होने के कारण कुल 88 छात्र ही शामिल हो सके।| लखीमपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर महमूदाबाद व आसपास के क़स्बों के छात्रों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इन छात्रों का हौंसला बढ़ाने के लिए पिछले साल की तरह इस साल भी टीएमटी व सोशल वेलफे़यर एजुकेशनल सोसायटी, सीतापुर की तरफ़ से बधाई समारोह भी हुआ, जिसका आयोजन सीतापुर के मन्नत लॉन में किया गया।
नजमुल हसन रिज़वी ने शिक्षा पर दिया ज़ोर, बांटे पुरस्कार

जनरल सेक्रेटरी टी० एम ०टी० नजमुल हसन रिज़वी ने परीक्षा में शामिल छात्रों को सर्टिफि़केट और इनाम दिया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही बताया कि माता-पिता का क्या किरदार और फ़र्ज़ होना चाहिए। इस पर विस्तार पूर्वक व बेहतरीन तरीके़ से जानकारी दी। रिज़वी ने शिक्षा पर भी ज़ोर दिया। इस अवसर पर शिया धर्म गुरु मौलाना इश्तियाक़ हुसैन व मौलाना हमीदुल हसन ज़ैदी व रिटायर्ड सब रजिस्ट्रार साजिद रज़ा ने भीं अपने विचार रखे।
अन्य लोग भी रहे शामिल :
इस अवसर पर सादिक़ रज़ा रिज़वी, मंज़र रिज़वी,शबीब हैदर जाफ़री , सबीह फ़ातिमा रिज़वी, वारिस जवाद , शहनवाज़ हुसैन ( मालिक मन्नत लान) अनवार हुसैन,एडवोकेट अल्ताफ़ हुसैन, शहम रिज़वी के अतिरिक्त टी० एम० टी० के जि़ला कोआर्डिनेशर एस० एम० कौसर रिज़वी मुख्य रूप से मौजूद रहे।