ईद पर्व की पूर्व रात्रि में ईदगाह और मस्जिदों के आसपास बढाई जाएगी सुरक्षा
मेरठ,संवाददाता : मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने आगामी अलविदा जुमा और ईद के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। उन्होंने सड़क पर नमाज पढ़ने पर सख्त रोक लगाते हुए आदेश दिया है कि यदि ऐसा किया जाता है तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
डीआईजी ने बताया कि मेरठ रेंज में 205 स्थानों को संवेदनशील या हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। इन स्थानों की सुरक्षा के लिए 23 जोन और 79 सेक्टर बनाए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के लिए 64 क्यूआरटी (क्विक रेस्पांस टीम) तैनात की गई हैं।रिकॉर्ड के अनुसार, ईद के मौके पर 471 ईदगाह और 1370 मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। इसके अलावा, हर जिले में पुलिस फोर्स की तैनाती सुनिश्चित की गई है। ईदगाह और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
डीआईजी ने यह भी बताया कि हर जिले में पोस्टर पार्टी का गठन किया गया है, जो सुबह के समय धार्मिक स्थलों की चेकिंग करेगी। सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे धार्मिक स्थलों पर कड़ी नजर रखें और पुलिस फोर्स की तैनाती करें। इसके साथ ही ईद पर्व की पूर्व रात्रि में ईदगाह और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है।सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी जिलों में पुलिस ने पीस कमेटी, धर्म गुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ 123 मीटिंग आयोजित की हैं। नमाज के दौरान धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को लेकर भी पुलिस ने बातचीत की है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या गलत जानकारी का प्रसार न हो सके।