दुधवा पार्क के सलूकापुर हाथी कैम्प की घटना, राइनो क्षेत्र में लोकेशन ट्रेस
लखनऊः प्रेम में युवक और युवतियों के भागने की अक्सर खबरें आतीं हैं, लेकिन यह पहली बार है कि छह हथिनियां एक बीस साल के हाथी के प्यार में इसकदर पागल हुईं कि उसके पीछे-पीछे दौड़ पड़ीं। अब हाथी सभी छह हथिनियों के साथ फरार है। यह स्टोरी आपको किसी रील लाइफ की तरह लग रही होगी, लेकिन यह मामला रियल है। सप्ताहभर बीत जाने के बावजूद जब गजराज और हथिनियाँ नहीं लौटीं तो वन अधिकारियों ने उनकी लोकेशन ट्रेस की। दुधवा पार्क के सलूकापुर हाथी कैम्प से फरार सभी की राइनो क्षेत्र में लोकेशन ट्रेस की गई है। अधिकारियों के मुताबिक़ गजराज पैर में बंधी ज़ंजीर तोड़ कर भागा तो छह हथिनियाँ भी उसके साथ भाग गई।
इस समय हाथियों के प्रजनन का समय चल रहा है। हथिनियां बाघ को खदेड़ने में एक्सपर्टः हथनी रूपकली और चमेली बाघ को खदेड़ने में एक्सपर्ट बताई जा रही हैं।
























