हादसे के कारण यमुना पुल और अलोपीबाग फ्लाईओवर पर यातायात कई घंटों तक प्रभावित रहा
प्रयागराज: नैनी ब्रिज के पास कीडगंज क्षेत्र में बांगड़ धर्मशाला के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम ने आगे चल रही पिकअप को टक्कर मारी और पिकअप ने एक कार को भी जोरदार टक्कर दे दी। इस घटना में डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। डीसीएम में फंसे चालक का शव निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के कारण यमुना पुल और अलोपीबाग फ्लाईओवर पर यातायात कई घंटों तक प्रभावित रहा। मृतक चालक की पहचान पप्पू के रूप में हुई, जो फूलपुर का निवासी था। जानकारी के अनुसार, वह डीसीएम लेकर नैनी क्षेत्र की ओर जा रहा था। बताया गया कि डीसीएम कुंभ से संबंधित किसी कार्य में लगी हुई थी और उसमें कई युवक भी सवार थे।
जब यह वाहन कीडगंज थाना क्षेत्र में बांगड़ धर्मशाला के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक कंटेनर ने डीसीएम को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद कंटेनर पलट गया और डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राहत कार्य शुरू करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया।