लाइन हाजिर हुए कोतवाल तो सीओ ने पीठ थपथपा गुलदस्ते से किया सम्मान
चर्चा में रहने की गहब की ट्रिक, रायबरेली के महाराजगंज का कारनामा
रायबरेलीः पोस्टिंग और तबादले पर सम्मान तो वाजिब है, लेकिन सजा के तौर पर बछरावां कोतवाल के लाइन होने पर गुलाब के गुलदस्ते से स्वागत समझ से परे है। ये स्वागत किया है महराजगंज के सीओ यादवेंद्र पाल ने। जनता में संदेश गया कि एसपी ने जिस कोतवाल को हटाया सीओ ने उसका न सिर्फ़ समर्थन किया बल्कि गुलाब के फूलों से स्वागत भी किया।
क्या सीओ रैंक के अफसर को ये शोभा देता है?
बछरावां थाना क्षेत्र के चुरूवा गांव में चांदनी हत्याकांड के बाद से रायबरेली पुलिस सहित संपूर्ण बछरावां थाना तो चर्चा का विषय बना ही है, लेकिन शुक्रवार को महाराजगंज के क्षेत्राधिकारी यादुवेंद्र पाल व्यक्तिगत रूप से तब चर्चा का विषय बन गए जब उन्होंने लाइन हाजिर हुए बछरावां कोतवाल बृजेंद्र शर्मा को बुके देकर उनका उत्साह वर्धन किया, पीठ थपथपाकर शानदार विदाई की।सीओ के इस कृत्य से विभाग में भी गलत संदेश गया, फिर उच्चाधिकारी मातहतों को सुधरने के निर्देश ही क्यों देते हैं, जब वही नियमों की हत्या करने में जुटे हैं। इंटरनेट मीडिया यूजर्स एवं अन्य लोग एक्स समेत प्लेटफॉर्म पर क्षेत्राधिकारी महाराजगंज द्वारा किए गए इस कार्य की चर्चा करते हुए उनकी निंदा कर रहे हैंl
बोली पब्लिक सीओ का कृत्य अशोभनीय-
लोगों का कहना है कि चुरूवा हत्याकांड के पूरे प्रकरण में जिस तरह से रायबरेली एवं बछरावा पुलिस की कार्य शैली रही हैl उसको देखते हुए लाइन हाजिर हुए बछरावां कोतवाल विजेंद्र शर्मा की जो विदाई क्षेत्राधिकारी महाराजगंज यादुवेंद्र पाल के द्वारा की गई वह अत्यंत ही अशोभनीय हैl