यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई, धमाके के कारणों की जांच की जा रही है
कानपुर, संवाददाता : कानपुर के मूलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्री बाजार में बुधवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में एक महिला समेत कुल छह लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) आशुतोष कुमार ने जानकारी दी कि यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई। धमाके के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की आवाज करीब 500 मीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। शाम के समय बाजार में भीड़-भाड़ थी, ऐसे में लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस सतर्क
धमाके की सूचना मिलते ही मूलगंज और आसपास के थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी की। अधिकारियों ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है और कहा है कि साजिश या तकनीकी खराबी, दोनों पहलुओं से जांच की जा रही है।
जांच जारी
फिलहाल धमाके के पीछे का कारण साफ नहीं है। स्कूटी में विस्फोट कैसे हुआ, यह पता लगाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों और बम स्क्वॉड की मदद ली जा रही है। प्राथमिक जांच में कोई ज्वलनशील वस्तु या आतंकी साजिश के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस सभी संभावनाओं पर काम कर रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत
इस घटना के बाद स्थानीय लोग बेहद डरे हुए हैं। कई व्यापारियों ने अस्थायी रूप से अपनी दुकानें बंद कर दीं। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। इलाज जारी है।