रुषहन पुल शारदा सहायक नहर कट जाने से आई तबाही
बिसवा/ सीतापुर : रुषहन पुल शारदा सहायक नहर की अचानक पटरी कट जाने से कई गांव जलमग्न हो गए। बाढ़ की स्थिति बन गई। जिकाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन को सक्रिय कर दिया है। महमूदाबाद तहसील क्षेत्रान्तर्गत प्रभावित 380 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। वहीं बिसवा तहसील के चार गांवों रुसहन, मरखापुर, लोधौरा, भिनैनी बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनमें से 150 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि पीएसी बाढ़ की टीम समय से मौके से पहुंच गई थी। एसडीआरएफ की एक टीम आ चुकी है। कटी नहर पटरी को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। मुख्य अभियंता सारदा सहायक प्रभाकर प्रसाद अधीक्षण अभियंता एल के सिंह मौके पर पहुँचकर कैम्प कर रहे हैं। वही तहसील प्रशासन बिसवा व महमूदाबाद द्वारा पल पल की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।