संभावित खतरे को देखते हुए सुरक्षा इंतज़ामों की गहन समीक्षा
सुल्तानपुर संवाददाता : हाईकोर्ट एवं जिला जज सुनील कुमार के निर्देश पर मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सुरक्षा टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ दीवानी कैंपस के भीतर से लेकर बाहरी हिस्सों तक विस्तृत सर्चिंग की। महत्वपूर्ण स्थानों, पार्किंग एरिया, कोर्ट रूम के आसपास तथा मुख्य रास्तों पर संभावित खतरे को देखते हुए बारीकी से जांच की गई। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात उप निरीक्षक कृष्णपाल सिंह, तकनीकी सहायक मनोज चौरसिया सहित अन्य पुलिसकर्मी पूरे अभियान के दौरान सतर्क और मुस्तैद दिखाई दिए।
























