प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांत रहने और सुरक्षा उपायों का पालन करने का किया आग्रह
दिल्ली,संवाददाता : सुबह दिल्ली और बिहार के विभिन्न इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे नागरिकों में डर का माहौल बन गया। सुबह 5:36 बजे, दिल्ली-एनसीआर में रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई केवल पांच किलोमीटर थी। इस भूकंप ने इलाके के निवासियों में दहशत पैदा कर दी, और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके से पहले ही लोग अचंभित हो गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांत रहने और सुरक्षा उपायों का पालन करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने संभावित झटकों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी।
इसी दिन, लगभग ढाई घंटे बाद, बिहार के सीवान में भी 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, यह भूकंप सुबह 8:02 बजे आया और इसका केंद्र सीवान के दस किलोमीटर गहरे भूमिगत क्षेत्र में था। इस भूकंप के झटके भी पूरे इलाके में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप का स्थान (अक्षांश: 25.93 N, देशांतर: 84.42 E) और समय (08:02:08 IST) सार्वजनिक किया। इस भूकंप की तीव्रता और समय के मद्देनज़र, क्षेत्रीय अधिकारियों ने नागरिकों से अलर्ट रहने और किसी भी संभावित खतरे के लिए तैयार रहने की अपील की है।