एसडीआरएफ टीम के जवानों ने गहरी खाई में उतरकर तीनों शवों को निकाला बाहर
रुद्रप्रयाग,उत्तराखंड,संवाददाता : शुक्रवार देर रात रुद्रप्रयाग जिले के कुंडा-दानकोट क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, एक स्कूटी बेकाबू होकर सड़क से करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे तीनों युवक मौके पर ही मौत का शिकार हो गए।
हादसा शुक्रवार रात को हुआ जब स्कूटी सवार तीन युवक कुंडा-दानकोट मार्ग पर यात्रा कर रहे थे। अचानक स्कूटी का संतुलन बिगड़ने के कारण यह खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम के जवानों ने गहरी खाई में उतरकर तीनों शवों को बाहर निकाला और स्ट्रेचर की मदद से सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया।
हादसे में मारे गए युवकों की पहचान गुनियाल निवासी 27 वर्षीय अंकित पुत्र प्रताप लाल, कुंडा दानकोट निवासी 23 वर्षीय टीटू पुत्र राकेश लाल और बरसील निवासी 27 वर्षीय संदीप के रूप में हुई। घटना के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। पोस्टमार्टम के लिए शवों को आज अस्पताल भेजा जाएगा। डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह एक बेहद दुखद और दर्दनाक हादसा था, और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।