पटाखों को समझा बम और शुरू हुई भागम-भाग
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार देर रात अंतरराज्यीय बस अड्डे पर एक बस में बम की अफवाह से अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में पूरे बस अड्डे को खाली कराया गया। फोर्ट डिपो की बस के अंदर एक संदिग्ध पैकेट रखा हुआ था जिसको लेकर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और बम स्क्वायड की टीम पहुंची। पैकेट बंद था लेकिन पैकेट के बाहर कुछ तार दिखाई दे रहे थे। बम स्क्वायड टीम ने संदिग्ध पैकेट को खोल कर देखा तो उसमें बम नहीं मिला बल्कि शादियों में इस्तेमाल होने वाली आतिश बाजी मिली।
आतिश बाजी मिलने के बाद पुलिस और बम स्क्वायड की टीम ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार फोर्ट डिपो की बस रविवार को एटा से आगरा आई थी। एटा में किसी व्यक्ति ने एक पैकेट दिया और उस पर मोबाइल नम्बर लिख कर दिया कि आगरा में पैकेट पहुंचना है। बस के ड्राइवर ने पैकेट को अपने पास रख लिया।
बस आगरा पहुंची तो पैकेट पर लिखे नम्बर पर कॉल किया गया तो उस व्यक्ति ने पैकेट को अगले दिन लेने के लिए बोल कर कॉल को काट दिया। संदिग्ध पैकेट बस में ड्राइवर की सीट के पास ही रखा रहा। सोमवार को बस फिर से एटा गई और वापस आगरा भी आई लेकिन पैकेट को लेने कोई नहीं आया। सोमवार को ही बस अड्डे के परिसर बस में खड़ी थी। पैकेट के बाहर निकलने की वजह से किसी को शक हुआ तो बम होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही बस अड्डे को चारो तरफ से पुलिस ने घेर लिया। करीब दो घंटे तक बस अड्डे में कार्रवाई चली जिससे बसों का संचालन भी बंद हो गया और आम यात्रियों को परेशानी हुई।























