प्रमुख स्थलों पर टिकटों की बिक्री में देखने को मिली उल्लेखनीय वृद्धि
लखनऊ,संवाददाता : नववर्ष 2025 के मौके पर लखनऊ के प्रमुख पार्कों और स्मारकों में राजधानी वासियों ने जमकर सैर सपाटा किया। हालांकि भीषण ठंड का सामना करते हुए भी लखनऊ वासियों ने अपने परिवारों के साथ पार्कों और स्मारकों का लुत्फ उठाया। इस दौरान इन प्रमुख स्थलों पर टिकटों की बिक्री में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली, जिससे आय में भी भारी वृद्धि हुई है। लखनऊ के लोगों ने बुधवार को जमकर नए साल का जश्न मनाया। साल के पहले दिन लखनऊ के सभी प्रमुख पार्कों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही शहर के तमाम पार्क गुलजार रहे। देर शाम तक लोगों का जमावड़ा लगा रहा। लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 70,137 लोगों ने विभिन्न पार्कों का भ्रमण किया।
जनेश्वर मिश्र पार्क
नववर्ष के पहले दिन पर जनेश्वर मिश्र पार्क में 42,600 टिकट बिके, जिससे पार्क को 6,39,000 रुपये की आय हुई। पार्क में लोगों की भारी भीड़ को देखेते हुए प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से संभाला।
डाॅ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, गोमती नगर
गोमती नगर स्थित डाॅ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर 13,175 टिकट बिके। इससे पार्क को 3,29,375 रुपये की आय हुई। इस पार्क में आने वाले पर्यटकों ने पार्क की सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व की सराहना की।
कांशीराम ग्रीन ईको गार्डेन
माननीय कांशीराम ग्रीन ईको गार्डेन में 7,769 टिकट बिके, जिससे 1,94,225 रुपये की आय हुई। यहां की हरियाली और शांतिपूर्ण वातावरण ने कई पर्यटकों को आकर्षित किया।
गोमती रिवर फ्रंट
गोमती रिवर फ्रंट पर 3,590 टिकट बिके, जिससे 53,850 रुपये की आय हुई। रिवर फ्रंट की सुंदरता और यहाँ के मनोरंजनात्मक आकर्षण ने नए साल के मौके पर काफी लोगों को अपनी ओर खींचा।
नववर्ष पर पार्कों और स्मारकों में बढ़ी भीड़
नववर्ष के दिन राजधानी लखनऊ के पार्कों और स्मारकों में भारी भीड़ देखी गई। ठंड के बावजूद लोग पार्कों में परिवार के साथ समय बिता रहे थे और विभिन्न खेल-कूद व मनोरंजन गतिविधियों का आनंद ले रहे थे। इससे न केवल पर्यटन में बढ़ोतरी हुई, बल्कि संबंधित पार्कों को वित्तीय लाभ भी हुआ। यह नजारा यह दर्शाता है कि लखनऊ वासी नववर्ष को मनाने के लिए पार्कों और ऐतिहासिक स्थलों का रुख कर रहे हैं, जो शहर की सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर की ओर उनका बढ़ता हुआ रुझान है।