सीएम योगी के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
अमेठी,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं एवं 13 फार्मासिस्टों को लखनऊ स्थित लोकभवन से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अमेठी के विकास भवन सभागार में भी किया गया, जिसे सभी ने उत्साहपूर्वक देखा। इसके उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि एवं जिलाधिकारी संजय चौहान ने जनपद की चयनित 23 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में प्रगति जायसवाल, शालिनी जायसवाल, पूनम पांडे, सरोज यादव, आंचल, मंजरी, प्रिया, सौम्या त्रिपाठी, साधना, जागृति देवी, नीलम यादव, प्रियंका यादव, ज्योति सागर, रचना यादव, ज्योति यादव, लक्ष्मी, अर्चना यादव, संगीता यादव, संगीता, निशा गौतम, सरिता सिंह, प्रीतमा व सृष्टि सिंह शामिल रहीं। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि “यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही है। यदि यह निष्पक्ष न होती तो साधारण परिवारों से आने वाले अभ्यर्थियों का चयन संभव नहीं था। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुशल कार्यप्रणाली का परिणाम है कि मेहनत करने वालों को उसका फल मिल रहा है।”
उन्होंने नव नियुक्त मुख्य सेविकाओं से अपने पद की जिम्मेदारी ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का आह्वान किया। जिलाधिकारी संजय चौहान ने भी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश सिंह ने किया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्नालाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, सीडीपीओ अरविंद कुमार, संतोष गुप्ता, धर्मेंद्र गौतम, रूपेश कुमार, शिवानी दीक्षित सहित विभागीय अधिकारी एवं नव नियुक्त मुख्य सेविकाएं उपस्थित रहीं।