बिल्डर पर 43.9 लाख की आरसी, राजस्व टीम ने लिया कड़ा एक्शन
बरेली,संवाददाता : उप्र भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) की ओर से जारी 43.9 लाख की आरसी पर बुधवार को एसडीएम सदर के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पीलीभीत रोड पर स्थित जीवन सुख कॉलोनी को सील कर दिया।
इस दौरान बिल्डर के कार्यालय पर नोटिस चस्पा कर यह स्पष्ट किया गया कि बकाया राशि का भुगतान करने तक कॉलोनी में कोई नया मकान नहीं बेचा जा सकेगा। हालांकि, कॉलोनी में रह रहे लोगों के आवागमन के लिए एक छोटा गेट खुला रखा गया है। यह कार्रवाई रेरा द्वारा पीलीभीत की आवास विकास कॉलोनी निवासी गगन कसेरा की शिकायत पर की गई।
गगन कसेरा ने 26 जून 2024 को रेरा के पास शिकायत दायर की थी, जिसमें उन्होंने आनंद लाइफ स्पेस डेवलपमेंट से अपनी बुकिंग रद्द करने और पैसा वापस देने की मांग की थी। रेरा ने बिल्डर को 45 दिन के अंदर गगन कसेरा को निर्धारित ब्याज के साथ राशि लौटाने का आदेश दिया था, लेकिन बिल्डर के भुगतान न करने पर गगन कसेरा ने 18 अगस्त 2024 को फिर से प्रार्थना पत्र दिया था।
इसके बाद रेरा ने 11 दिसंबर 2024 को बिल्डर के खिलाफ आरसी जारी की, जिसके बाद एसडीएम सदर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने बुधवार को जीवन सुख कॉलोनी में जाकर कार्रवाई की। पहले बिल्डर के कार्यालय को सील किया गया, फिर कॉलोनी के मेन गेट को भी सील कर दिया गया I करीब चार एकड़ में फैली जीवन सुख कॉलोनी में कई लोग रह रहे हैं। गगन कसेरा ने भी यहां आवास बुक कराया था, लेकिन बाद में डील रद कर अपना पैसा वापस मांगा। बिल्डर ने पैसे वापस नहीं किए, जिसके बाद आरसी जारी होने पर तहसील टीम ने पहले ही बिल्डर की कार और ट्रैक्टर जब्त कर लिए हैं।