नेता जी द्वारा गठित अजेय सेना के पराक्रम से ब्रिटिश सत्ता का पूरा साम्राज्य हिल गया
बाराबंकी, संवाददाता: शौर्य दिवस व नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर गुरुवार को राष्ट्रीय जागरण मंच के तत्वावधान व अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव के संयोजन में नगर के छाया चौराहे पर स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर मिष्ठान वितरण किया गया। अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्र गौरव नेता जी द्वारा गठित अजेय सेना के पराक्रम से ब्रिटिश सत्ता का पूरा साम्राज्य हिल गया तथा अंग्रेजों को देश छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल, योगेन्द्र गुप्ता, अनन्तराम वर्मा, अरविंद वर्मा, अर्चना सैनी, रिषि शर्मा,शरद श्रीवास्तव, अधिवक्ता राजा तिवारी, राजेश वर्मा, विकास श्रीवास्तव, पूर्व सभासद अजय तिवारी, राजीव श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।