राखी-मिठाई कारोबारियों को लगा तगड़ा झटका, सड़कों पर पानी, दुकानों में सन्नाटा
बाराबंकी, संवाददाताः रक्षाबंधन जैसा पारिवारिक और उल्लास का पर्व जहां प्रेम व स्नेह की डोर को मजबूत करता है, वहीं इस बार मौसम ने त्योहार की मिठास पर पानी फेर दिया है। गुरुवार देर रात से लगातार हो रही बारिश ने जिले भर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
शहर में गांव के निचले क्षेत्र में पानी लबालब भरा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार की और से बहनों को रक्षाबंधन पर फ्री बस यात्रा की सुविधा तो दी गई, लेकिन बे मौसम बरसात ने सब कुछ बिगाड़ कर रख दिया। जिससे हाईवे सहित अन्य सड़कों पर ज्यादातर बसें खाली ही जा रही हैं। हालांकि मौसम विभाग ने दोपहर तक बारिश थमने की बात कही है।
बाजारों में सन्नाटा, मिठाई दुकानदार परेशान
बारिश के कारण मुख्य बाजारों में भीड़ नजर नहीं आ रही है। रक्षाबंधन के एक दिन पहले जिस बाजार में ग्राहकों की भीड़ से रौनक होती थी, वहां इस बार उदासी पसरी हुई है। मौली स्थित प्रतिष्ठित महालक्ष्मी स्वीट हाउस पर आमतौर पर मिठाई लेने में 20-30 मिनट की लाइन लगती है, लेकिन आज वहां ग्राहक नदारद हैं।
छोटे व्यापारियों पर मंडराया नुकसान का खतरा
सबसे अधिक मार छोटे और मंझौले दुकानदारों पर पड़ी है। कई मिठाई विक्रेताओं ने रक्षाबंधन के लिए विशेष मिठाइयाँ तैयार की थीं, लेकिन अचानक आई भारी बारिश ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। इसी तरह, सड़क किनारे राखी की दुकानें लगाने वाले व्यापारी भी नुकसान में हैं। कई दुकानदारों ने बताया कि अगर यही स्थिति दोपहर तक बनी रही, तो उन्हें मिठाई फेंकनी पड़ सकती है, क्योंकि वह जल्दी खराब हो जाएगी।
सड़कों पर भरा पानी, आवागमन प्रभावित
जिले की प्रमुख सड़कों पर जलभराव के चलते आवागमन बाधित हो गया है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कई क्षेत्रों की सड़कें पानी से लबालब हो चुकी हैं। इससे न सिर्फ ग्राहकों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है, बल्कि दुकानदार भी समय से दुकान नहीं खोल पाए।
प्रशासन मौन, व्यापारी निराश
व्यापारियों का आरोप है कि नगर पालिका और जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई। जिससे हर बार की तरह इस बार भी मामूली बारिश में बाजार डूब जाते हैं।
त्योहार की चमक फीकी, उम्मीदें धूमिल
जहां रक्षाबंधन के अवसर पर मिठाइयों की बिक्री व्यापारियों के लिए सालभर की कमाई का बड़ा हिस्सा होती है, वहीं इस बार बारिश ने उनकी कमाई की उम्मीदों पर ब्रेक लगा दिया है।
राहत की उम्मीद
हालांकि, मौसम विभाग ने दोपहर तक बारिश थमने की संभावना जताई है। ऐसे में व्यापारियों को उम्मीद है कि शाम तक कुछ बिक्री हो सकेगी, जिससे नुकसान की भरपाई आंशिक रूप से हो सके।