अमेठी में पहली पत्नी को न छोड़ने पर दूसरी ने दिया वारदात को अंजाम
अमेठी, संवाददाता : पहली पत्नी को न छोड़ने पर दूसरी ने अचानक पति के आँखों में मिर्च पाउडर झोंक चाकू से उसका प्राईवेट पार्ट ही काट लिया। आरोपित पत्नी नाजनीन को पुलिस ने चाकू समेत गिरफ़्तार कर लिया है। पति को लहूलुहान हालत में रायबरेली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है।
पहले सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजवाया था, जहां हालत गंभीर देख उसे एम्स में भर्ती कराया गया । जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के मैगलगंज कचनाव निवासी अंसार अहमद ने दो शादी की थी। पहली पत्नी साबितुल को लेकर नाजनीन से पति अंसार का पहली पत्नी। को छोड़ने को लेकर अक्सर विवाद होता था। इसी बात को लेकर शनिवार रात भी दोनों में विवाद हुआ, रविवार सुबह दूसरी पत्नी नाज़नीन ने घटना को अंजाम दिया। चीखने की आवाज़ सुन परिवारजन कमरे में गए तब तक आरोपित पत्नी फ़रार हो गई। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया। पहली पत्नी ने उसके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराया था।
बच्चे न होने पर की थी दूसरी शादी-
पुलिस जाँच में सामने आया है कि अंसार ने बच्चे न होने पर दूसरी शादी की थी।