टीवीएस कंपनी ने अपनी कम्यूटर बाइक रेडियन का नया बेस वैरिएंट लॉन्च किया
लखनऊः टीवीएस रेडियन 110 की कीमत पहले से काफी ज्यादा घट गई है। कंपनी ने अब सिर्फ 59,880 में इसे लॉन्च किया है। ये शानदार बाइक 63 केएमपीएल का बढ़िया माइलेज देने में सक्षम है। इसकी क़ीमत पहले से काफी ज्यादा घट गई है। टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी कम्यूटर बाइक रेडियन का नया बेस वैरिएंट लॉन्च कर दिया है, टीवीएस रेडियन अब ऑल-ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 58,880 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है, जो पहले से 2,525 कम है। रेडियन बेस ट्रिम मिड वैरिएंट से 17,514 सस्ती है। रेडियन अब तीन वैरिएंट्स बेस, डिजी ड्रम और डिजी डिस्क में उपलब्ध है। ये बाइक 63kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।