रामलीला महोत्सव को भव्य, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए रखे गए अनेक प्रस्ताव

सुलतानपुर,संवाददाता : श्री रामलीला ट्रस्ट समिति (नगर) की साधारण सभा की बैठक बीते दिन सायं 5 बजे संत तुलसीदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामलीला मैदान में संपन्न हुई। बैठक में आगामी रामलीला महोत्सव 2025 को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। यह महोत्सव 20 सितंबर (शनिवार) से आरंभ होगा। बैठक के दौरान ट्रस्ट समिति के पदाधिकारियों ने रामलीला महोत्सव को भव्य, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए अनेक प्रस्ताव रखे। सभी प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और सदस्यों ने उत्साहपूर्वक पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर श्री रामलीला ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल, मंत्री/प्रबंधक श्रीमती सुषमा मिश्रा, वरिष्ठ ट्रस्टी सौरभ त्रिपाठी, अजय दुबे, सियाराम अग्रहरि, अनिल कुमार मिश्रा, राम प्रताप यादव, राम उजागिर तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार त्रिपाठी, शिक्षक बृजेश तिवारी, राजेश मिश्रा, हरिब्रत मिश्र सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। रामलीला समिति ने कहा कि इस बार महोत्सव को संस्कृति, भक्ति और अनुशासन का संगम बनाते हुए, जनसहभागिता से इसे और भी सार्थक व भव्य रूप दिया जाएगा।