सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार जाति को लेकर साध रहे हैं निशाना
लखनऊ ब्यूरोः सुलतानपुर में डकैती की घटना के आरोपित मंगेश यादव की पुलिस मुठभेड़ में मौत पर विपक्ष लगातार हमलावर है। उनके आरोपों के बीच उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने सोमवार को कहा कि पुलिस किसी की जाति नहीं क्रिमिनल हिस्ट्री देखकर कार्रवाई करती है। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि पुलिस जाति देखकर अपराधियों को मुठभेड़ में ठोंक रही है। उन्होंने 73वीं अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर—2024 के उद्घाटन समारोह से ये बात कही। उन्होंने सपा के इन आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ”इस तरह की चीजें पुलिस नहीं करती।” डीजीपी ने मुठभेड़ के दौरान स्थितियों की तरफ इशारा करते हुए कहा, ”इस तरह की सारी बातों (आरोपों) का मैं खंडन करता हूं। पुलिस पूरी तरह निष्पक्ष होकर कार्रवाई करती है।” सुलतानपुर जिले में पिछले महीने एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान में डकैती के मामले में आरोपित एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मंगेश यादव गुरुवार तड़के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। सपा ने इसे जाति देखकर की गयी फर्जी मुठभेड़ करार दिया था।