पुलिस की लचर कार्यशैली को लेकर पीड़ितों में गहरा आक्रोश
महराजगंज, रायबरेली : मुकदमा दर्ज होने के एक सप्ताह बाद भी 60 लाख रुपये की ठगी करने वाले कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक और शाखा प्रबंधक को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस की लचर कार्यशैली को लेकर पीड़ितों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। 16 दिसंबर को दी गई तहरीर में भवानीगढ़ थाना शिवगढ़ निवासी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें 5 साल पहले हैदरगढ़, बाराबंकी निवासी सुशील कुमार और नरायणपुर मजरे मोन निवासी गोपाल कृष्ण ने कस्बे के बैंक आफ बड़ौदा के पीछे स्थित एलयूसीसी नाम की फर्जी कंपनी में शामिल किया था। दोनों अभियुक्तों ने पीड़ित को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अभिकर्ता बना लिया और अधिक लाभ देने का लालच देकर उसके जान पहचान वालों से किश्तों में पैसा जमा कराया। समय पर पैसा निकालने पर जब पीड़ित अपने साथी विवेक ऋषि के साथ पैसे मांगने पहुंचा तो दोनों अभियुक्तों ने कंपनी बंद होने का बहाना बना दिया और पीड़ित से मारपीट, गाली-गलौज की। पीड़ित ने बताया कि फर्जी कंपनी एलयूसीसी में उसके जानने वालों जैसे गयावती मिश्रा (236005 रुपये), तेजबहादुर सिंह (567100 रुपये), मालती सिंह (141603 रुपये) सहित 50 लोगों से करीब 60 लाख रुपये की ठगी की गई है। फिलहाल, एक सप्ताह बाद भी पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिससे पीड़ितों में पुलिस के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव ने बताया कि अभियुक्तों की खोजबीन की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा I