बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डायरिया के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है
वाराणसी,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। चिरईगांव ब्लॉक के गिरधरपुर गांव में दस से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित पाए गए हैं। कुछ दिन पहले इस गांव में उल्टी और दस्त के कारण दो युवतियों की मृत्यु भी हो चुकी है। जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने गिरधरपुर, सरैया और नारायणपुर में 15 निजी हैंडपंपों को बंद करा दिया है। इन हैंडपंपों के पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आठ मरीज भर्ती हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डायरिया के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम, डॉ. मनोज कुमार के नेतृत्व में, गिरधरपुर बस्ती में जाकर दवाइयां वितरित कर रही है। साथ ही, लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे पानी को उबालकर ही पिएं। जिले के विभिन्न अस्पतालों में 40 से अधिक मरीज भर्ती हैं।