प्रॉपर्टी को लेकर विवाद में वारदात को अंजाम देने की सूचना
अमेठीः अमेठी में गुरुवार को सरेशाम शिक्षक दंपति और उनके दो मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने बीच चौराहे स्थित घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। आईजी प्रवीण कुमार, एसपी अमेठी समेत बड़े अफसर मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं। संबंधित अफ़सरों का कहना है कि प्रारंभिक छानबीन में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद सामने आ रहा है, जल्द ही वारदात का राजफाश किया जाएगा।
रायबरेली के सुदामापुर निवासी सुनील कुमार (36) अमेठी के सिंहपुर में सहायक अध्यापक थे। वे पत्नी पूनम पांच साल की बेटी दृष्टि और दो साल की बेटी लाडो के साथ अमेठी के अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए मकान में रहते थे। शाम को असलहों से लैस बदमाश पहुँचे और घर में घुसकर चारों की हत्या कर दी। घटना के बाद जिले के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई, लेकिन हत्यारों का पता नहीं लगा सकी।
सोती रही पुलिसः
वारदात को अंजाम देकर बदमाश फ़रार हो जाते हैं और पुलिस सोती रहती है। घटना के बाद से पुलिस की गस्त और सक्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं।
छेड़खानी करने वाले ने तो नहीं की हत्याएँ
रायबरेली में एक अस्पताल के भीतर शिक्षक की पत्नी ने चंदन वर्मा नामक व्यक्ति पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। इस मामले में उस पर मुकदमा भी दर्ज कराया था। पुलिस इस दिशा में भी छानबीन कर रही है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर जताया शोक
