एसएसपी अनुराग आर्य ने प्रमुख मंदिरों और श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ वाले इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया
बरेली, संवाददाता : सावन के तीसरे सोमवार को बरेली का आसमान भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हो गया। एक ओर जहाँ सड़कों पर शिवभक्तों के “हर-हर महादेव” के जयकारे गूंज रहे थे, वहीं दूसरी ओर आकाश में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा ने माहौल को और भी अलौकिक बना दिया। सुबह होते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूल बरसाने की व्यवस्था की। इस अभियान की अगुवाई एसएसपी अनुराग आर्य और जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने की। दोनों अधिकारी हेलीकॉप्टर में सवार होकर न सिर्फ पुष्पवर्षा में शामिल हुए, बल्कि कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का हवाई निरीक्षण भी किया।
हवाई सर्वेक्षण में नज़र आई श्रद्धा और व्यवस्था
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी के साथ पूरे कांवड़ मार्ग, प्रमुख मंदिरों और श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ वाले इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने कहा, “श्रद्धालु पूर्ण रूप से अनुशासित और श्रद्धा से यात्रा करते नजर आए। यह पूरे बरेली के लिए गर्व का विषय है।”
प्रमुख मंदिरों का किया गया निरीक्षण
हवाई निरीक्षण के दौरान अलखनाथ मंदिर, मढ़ीनाथ मंदिर, और त्रिवटी नाथ मंदिर सहित शहर के अन्य प्रसिद्ध मंदिरों की व्यवस्था भी देखी गई। इन मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त कतारबद्ध होकर दर्शन करते नजर आए।
भक्ति में डूबा बरेली, सातों नाथों पर उमड़ा जनसैलाब
पुलिस प्रशासन के अनुसार, शहर के मुख्य मार्गों और “सातों नाथों” पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। इसी को देखते हुए हेलीकॉप्टर से निगरानी और पुष्पवर्षा दोनों की योजना बनाई गई। एसएसपी ने बताया कि पुष्पवर्षा से श्रद्धालुओं का उत्साह दोगुना हो गया और उन्हें प्रशासनिक सहयोग का स्पष्ट अनुभव भी मिला।