ठंड से बचने के प्रयास में मौत बन गई आग
हाथरस, संवाददाता : हाथरस जिले के बिसावर थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर मोहल्ले में एक दर्दनाक हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग और उनकी 10 बकरियों की आग में जलकर मौत हो गई। यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित पाठक ने बताया कि मृतक की पहचान बनी सिंह (70) के रूप में हुई है। वह रात के समय झोपड़ी में चूल्हे में आग जलाकर ताप रहे थे। इसी दौरान उन्हें नींद आ गई और आग फैलकर पूरी झोपड़ी में फैल गई। आग की चपेट में आकर बनी सिंह और उनकी 10 बकरियां झुलस गईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना रात करीब दो बजे दमकल विभाग को मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है
























