उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और गुजरात के श्रद्धालुओं को मिलेगा विशेष लाभ
भोपाल,संवाददाता : लखनऊ और भोपाल के बीच रेलवे कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए रेलवे जल्द ही नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रहा है। इस ट्रेन में 8 चेयर कार कोच होंगे, जिसमें कुल 564 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी। भोपाल रेल मंडल के मुताबिक, नए रैक जल्द ही उपलब्ध हो जाएंगे और उसके बाद ट्रेन का नियमित शेड्यूल जारी किया जाएगा।
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा लखनऊ से भोपाल तक महज छह से सात घंटे में पूरी होने की उम्मीद है, जबकि अन्य ट्रेनों से यह यात्रा अभी नौ से 12 घंटे में पूरी होती है। यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और बीना, झांसी और कानपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकने का भी अनुमान है।
नई वंदे भारत एक्सप्रेस में प्रोटेक्शन सिस्टम “कवच” भी लगाया गया है और इसके कोच को अपडेट किया गया है। इस ट्रेन की बिजली की खपत 4.0 वर्जन में एक चौथाई कम हो जाएगी। एग्जीक्यूटिव चेयर क्लास सीटों के पास यात्रियों के लिए बैग रखने की व्यवस्था होगी और सीटों के आसपास अधिक स्थान मिलेगा। इसके अलावा, पश्चिम मध्य रेलवे ने चैत्र नवरात्रि मेले के मद्देनजर श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा की घोषणा की है। 30 मार्च से 12 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर 15 जोड़ी ट्रेनों को 5 मिनट का अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया गया है, जिससे उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और गुजरात के श्रद्धालुओं को विशेष लाभ मिलेगा।